संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 29 Mar 2025 11:31 PM IST


{“_id”:”67e8356100e3fdfe6b0ab312″,”slug”:”two-more-clerks-of-the-state-ayurvedic-and-unani-officers-office-are-under-investigation-mainpuri-news-c-174-1-sagr1037-134535-2025-03-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय के दो और बाबू जांच के घेरे में”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 29 Mar 2025 11:31 PM IST
मैनपुरी। जिले के राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अस्पतालों में वर्ष 2022 में नियुक्ति के नाम पर रुपये मांगने के मामले में दो और कर्मचारियों के नाम सामने आए हैं। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने इन दोनों कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जांच टीम को जल्द से जल्द रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। आयुर्वेदिक एवं यूनानी अस्पतालों में वर्ष 2022 में नियुक्ति के नाम पर रुपये मांगने का मामला प्रकाश में आया था। इसकी शिकायत के बाद के बाद कनिष्ठ सहायक प्रशांत शुक्ला को निलंबित किया गया था। अब इस मामले में दो अन्य लोगों ने वार्ड बॉय ओम बहादुर और फार्मासिस्ट विनोद कुमार पर रुपये लेने के आरोप लगाए हैं। जिलाधिकारी से शिकायत के बाद क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डाॅ. सरिता सिंह ने संबंधितों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। वहीं मामले की जांच कर रहीं डॉ. श्वेता सिंह, डॉ. एसपी सिंह और डॉ. मनोरमा को क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने आरोपों की जांच कर स्पष्ट रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।