लखनऊ। प्राइवेट बैंक के कलेक्शन एजेंट राजाजीपुरम सपना कॉलोनी निवासी अरुण प्रताप सिंह से 19 सितंबर की रात 1.42 लाख रुपये लूटने वाले पारा निवासी सुनील चौरसिया और दुबग्गा निवासी कृष्णा शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस पहले ही दो आरोपियों पारा निवासी श्रवण कुमार और दुबग्गा निवासी सलमान खान को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर चुकी है।

Trending Videos

डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि अरुण प्रताप सिंह एयरटेल पेमेंट बैंक में बतौर कलेक्शन एजेंट काम करते हैं। 19 सितंबर की रात करीब आठ बजे वह कलेक्शन करके बाइक से घर जा रहे थे। इस दौरान बाजारखाला स्थित कल्याण मंडप के पास पीछे से एक बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और चलती बाइक से बैग छीनकर भाग निकले। छीना- झपटी के दौरान अरुण गिरकर घायल भी हो गए थे। बाजारखाला थाने में लूट का केस दर्ज किया गया था।

डीसीपी ने बताया कि पुलिस को बाइक सवार लुटेरों की फुटेज भी मिली थी। फुटेज की मदद से बृहस्पतिवार दोपहर ऐशबाग तिराहे स्थित अंबेडकर पार्क के पास से दो लुटेरों श्रवण और सलमान को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में दोनों ने अपने दो साथियों सुनील व कृष्णा का नाम बताया था। शुक्रवार को ऐशबाग रेलवे स्टेशन के पास से सुनील व कृष्णा को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के पास से लूटे 8540 रुपये और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद हुई है। आरोपी सुनील मूल रूप से हरदोई के अतरौली जाजूपुर भरावन का रहने वाला है। इंस्पेक्टर बाजारखाला ने बताया कि पीड़ित की रेकी करने और बदमाशों को उसके बारे में जानकारी देने वालों के बारे में भी पुलिस को कुछ अहम जानकारी मिली हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *