संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 29 Mar 2025 11:35 PM IST


{“_id”:”67e8364c4dc593a9e003988d”,”slug”:”two-patients-died-of-heart-attack-three-were-referred-in-critical-condition-mainpuri-news-c-174-1-sagr1037-134526-2025-03-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: हार्ट अटैक से दो मरीजों की मौत, तीन गंभीर हालत में किए रेफर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 29 Mar 2025 11:35 PM IST
मैनपुरी। जिले में हार्ट अटैक से लगातार मरीजों की मौत हो रही है। पिछले 24 घंटे में दन्नाहार क्षेत्र में एक महिला सहित दो मरीजों की मौत हो गई। जिला अस्पताल से तीन मरीजों को हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किया गया। महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल में शनिवार को सुबह से ही मरीजों की भीड़ देखी गई। अस्पताल की ओपीडी में 852 मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया गया। 28 मरीज भर्ती कराए गए। इनमें सर्दी, जुकाम के साथ पेटदर्द, बुखार और डायरिया के मरीजों की संख्या अधिक रही। हार्ट अटैक के छह मरीज भर्ती कराए गए तीन मरीजों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किया गया। दन्नाहार क्षेत्र के गांव उझैया फकीरपुर निवासी बच्चनलाल (80) को शनिवार की सुबह अचानक हार्ट अटैक पड़ा। परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गांव भटानी निवासी प्रमोद कुमार की पत्नी सरला देवी (80) को शुक्रवार हार्ट अटैक आने पर परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीएमएस डॉ. मदनलाल का कहना था कि दोनों ही मरीजों को मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था।