
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी के अयोध्या में रविवार की आधी रात प्रयागराज हाईवे पर सड़क दुर्घटना हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे का शिकार हुए लोग गोंडा, बलरामपुर और बहराइच जनपद के निवासी हैं। हादसा बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर के पास हुआ।
बताया गया कि गोंडा के बस स्टैंड निवासी अरविंद गुप्त उर्फ राजेंद्र (45) अपने परिवार और रिश्तेदार के साथ वाराणसी गए थे। वहां से रविवार की रात वापस घर लौट रहे थे। रात करीब दो बजे चांदपुर गांव के पास उनकी कार, ट्रक की चपेट में आ गई। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने सभी को कार से बाहर निकाला। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। यहां चिकित्सक डॉ. धर्मेंद्र रंजन ने अरविंद गुप्त और बलरामपुर के रोजारपुर निवासी राकेश गुप्त (42) को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायलों को जिला अस्पताल के रेफर कर दिया।
ये लोग हुए घायल
घायलों में बहराइच के नानपारा निवासी आशीष गुप्त ( 32 ), गोंडा बस स्टैंड निवासी रंजना गुप्ता (35), सुरभि (पांच) और श्रुति (छह) शामिल हैं। परिजन के आने के बाद सोमवार की सुबह पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
