Two people died in collision between two vehicles in Budaun

दुर्घटनाग्रस्त वाहन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बदायूं-दातागंज मार्ग पर रविवार सुबह करीब पांच बजे डीसीएम और पिकअप वाहन की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। तीन लोग घायल हो गए। हादसे में एक भैंस भी मर गई। बताया जा रहा है कि सुबह गांव के किसान छेदालाल की भैंस खुलकर सड़क पर आ गई थी। उसे बचाने के चक्कर में दोनों वाहन आमने-सामने से टकरा गए थे।

 

दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव बेलाडांडी निवासी ब्रजेश (18) पुत्र महीपाल और गोविंद (20) पुत्र नन्हे अपने खेतों में सब्जी उगाकर परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। रविवार सुबह करीब पांच बजे दोनों किसान पिकअप में सब्जी लादकर बदायूं मंडी ले जा रहे थे। पिकअप वाहन को दातागंज के मोहल्ला बड़ा परा निवासी जयप्रकाश चला रहा था। उसमें गांव के अर्पित और गंगाधर भी बैठे थे। 

पिकअप वाहन मूसाझाग थाना क्षेत्र में किसरुआ गांव के नजदीक पहुंचा था। उसी दौरान सामने से गांव के छेदालाल की भैंस खुलकर सड़क पर आ गई। उसे बचाने के चक्कर में डीसीएम भैंस को अपनी चपेट में लेते हुए छोटा हाथी से टकरा गई, जिससे ब्रजेश और गोविंद की मौत हो गई, जबकि जयप्रकाश, अर्पित और गंगाधर घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। हादसे के बाद डीसीएम का चालक मौके से भाग गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *