two people died in road accident in sonbhadra

प्रभात सिंह और ऋषि यादव की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


रेणुकूट पुलिस चौकी क्षेत्र में रविवार की शाम हुए दो अलग-अलग दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया। चौकी पर पहुंचे परिजनों ने घटना की जानकारी ली।

Trending Videos

यह है पूरा मामला

शक्तिनगर थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर निवासी प्रभात कुमार सिंह (23) पुत्र मदन सिंह रविवार को अपने दोस्त के साथ हाथीनाला स्थित पार्क घूमने गया था। वहां से लौटते समय रविवार की शाम को वह रेणुकूट मुख्य बाजार में एक ट्रक के बगल से निकलने का प्रयास कर रहा था। 

इसी दौरान अचानक सामने किसी वाहन के आ जाने से उसने ब्रेक लिया। जिससे बाइक फिसल कर गिर गई। ट्रक की चपेट में आने से प्रभात की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में बाइक पर बैठा उसका दोस्त बाल- बाल बच गया। 

वहीं दूसरी घटना में रविवार की देर शाम ऋषि यादव (35) पुत्र विशंभर यादव निवासी नदिहार राजगढ़ मिर्जापुर की एक मालगाड़ी के टकराने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ऋषि यादव हिंडालको कारखाने से ड्यूटी करके रेलवे लाइन पकड़ कर अपने निवास जा रहा था। 

इस दौरान मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर परिजन सोमवार की सुबह पुलिस चौकी पहुंचे जहां पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *