संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Mon, 03 Nov 2025 11:30 PM IST

Two people, including the bride's brother, were beaten up over a dance dispute.



मैनपुरी। धोखाधड़ी के मामले में बिना वारंट आश्रम रोड पर सोमवार सुबह दुकानदार को पकड़ने आई एमपी पुलिस से व्यापारियों की झड़प हो गई। जब वारंट दिखाने के लिए कहा, तो पुलिसकर्मी नहीं दिखा सके। जिसके बाद टीम बैरंग ही वापस लौट गई। कोतवाली क्षेत्र के आश्रम रोड पर महेश कुमार की हार्डवेयर की दुकान हैं। सोमवार सुबह दुकान पर मध्यप्रदेश पुलिस के तीन कर्मी पहुंचे। उनसे कहा कि मध्य प्रदेश में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में पकड़े गए आरोपी ने उन्हें जानकारी दी है। दुकानदार को गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगे। तभी वहां अन्य दुकानदार और लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने पुलिसकर्मियों से मुकदमे के संबंध में पूछा और गिरफ्तारी वारंट के बारे में जानकारी ली। पुलिसकर्मी वारंट नहीं दिखा सके। स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। लोगों का कहना था कि वारंट के बिना पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकती। एमपी पुलिसकर्मी और लोगों के बीच बहस और टकराव हुआ। विरोध बढ़ने पर पुलिसकर्मी वापस लौट गए। इंस्पेक्टर कोतवाली फतेह बहादुर सिंह ने बताया कि विवाद के संबंध में जानकारी नहीं है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *