Two Pradhans to attend National Awards ceremony



इटावा। जिले के दो प्रधान राष्ट्रीय फलक पर जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे। केंद्र सरकार की मॉडल यूथ ग्राम सभा पहल के अंतर्गत आगामी 28 जनवरी को नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह का आयोजन होने जा रहा है। डीपीआरओ बनवारी सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए जिले के दो प्रधानों का चयन किया गया है। इसमें महेवा ब्लॉक की ग्राम पंचायत की टड़वा स्माइलपुर के प्रधान हरिकेश और जसवंतनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत मल्हूपुर के प्रधान जितेंद्र कुमार का चयन किया गया है। इस दौरान देशभर से आए चुनिंदा ग्राम प्रधानों और जनप्रतिनिधियों के बीच मॉडल ग्राम सभाओं के क्रियान्वयन और ग्रामीण विकास के नए आयामों पर चर्चा होगी।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *