
कार्यक्रम में मौजूद पदाधिकारी।

Trending Videos
{“_id”:”680fd174eb7c8d6ba2066c34″,”slug”:”two-retired-officers-were-given-farewell-lucknow-news-c-13-1-lko1103-1179136-2025-04-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: दो सेवानिवृत्त अफसरों को दी गई विदाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कार्यक्रम में मौजूद पदाधिकारी।
लखनऊ। राज्य पुरातत्व निदेशालय के क्षेत्रीय दफ्तर से दो अधिकारी सेवानिवृत्त हुए। सोमवार को निदेशालय से उन्हें विदाई दी गई। पुरातत्व की निदेशक रेनू द्विवेदी ने बताया कि निदेशालय की अधीनस्थ क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई कार्यालय वाराणसी में तैनात कुमार आनंद पाल, आगरा में तैनात सुभाष चंद्र यादव ने ईमानदारी से अपने कार्य को पूरा किया है। अफसरों और कर्मियों ने दोनों अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।