Two robbers were injured by bullets in an encounter in Mathura Police have arrested them

Mathura: पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से दो लुटेरे घायल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मथुरा में शुक्रवार की रात अकबरपुर-तरौली रोड पर पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ पिल्हौरा गांव के पास जंगल में हुई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। वहीं अंधेरे और कोहरे का फायदा उठाकर दो बदमाश भाग निकले। मुठभेड़ थाना छाता पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई के दौरान हुई। 

एसपी ग्रमीण त्रिगुण बिसेन ने बताया कि हाल ही में पिल्हौरा गांव के बंबा के पास माइक्रोफाइनेंस कर्मी से मारपीट करके सवा लाख रुपये से अधिक की लूट हुई थी। इस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश फरार चल रहे थे। बीती रात पुलिस को बदमाशों की लोकेशन गांव पिल्हौरा के आसपास के इलाके में ट्रेस हुई। पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की।

यह भी पढ़ेंः- वाह री पुलिस: शिकायतकर्ता को ही इतना प्रताड़ित किया, पीड़ित ने लोन पर लिए 30 हजार; फिर रिश्वत देकर जान छुड़ाई

इस पर हाईवे थाना क्षेत्र के उसफार गांव निवासी जगदीश और पास के ही नवीपुर गांव निवासी बदमाश अनिल ठाकुर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को पैर में गोली लगी है। मौके से दो तमंचा, कारतूस और 24 हजार रुपये बरामद हुए हैं। दोनों को सीएचसी छाता में भर्ती कराया गया। छाता थाना क्षेत्र के बिदावली गांव का बदमाश बबलू अपने एक अन्य साथी गजेंद्र के साथ भाग निकला। दोनों की तलाश जारी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *