संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 30 Aug 2024 02:35 AM IST

कासगंज। ढोलना के गांव इखौना में भाभी के साथ झगड़ा होने और मां के डांटने से नाराज होकर दो बहनें घर से निकल गईं। उनके साथ उनकी सहेली भी थी। पुलिस ने तीनों युवतियों को हरियाणा से बरामद किया है।
गांव इखौना में 27 अगस्त मंगलवार को दो बहनों का अपनी भाभी से झगड़ा हो गया था। इसके बाद मां ने भी उन दोनों को डांट दिया। इससे नाराज होकर दोनों बहनें घर से निकल गईं। उनके साथ उनकी सहेली भी थी। जब तीनों युवतियां देर शाम तक घर नहीं पहुंची तो उनकी तलाश शुरू हुई। कहीं भी सुराग न मिलने पर परिजन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तीनों युवतियों के फोन सर्विलांस पर लगाए। इससे उनकी लोकेशन हरियाणा के झज्जर जिले में मिली। पुलिस ने झज्जर पहुंचकर तीनों युवतियों को बरामद कर लिया। सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि तीनों युवतियों को झज्जर से बरामद कर लिया गया है।