{“_id”:”686aa598d3e91088480aafd6″,”slug”:”two-sisters-were-molested-during-the-muharram-procession-2025-07-06″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”मुहर्रम का जुलूस: देखने पहुंची दो बहनों से छेड़खानी, बचाव में आए युवक को बेरहमी से पीटा, मुकदमा दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुहर्रम के जुलूस को देख रहीं दो बहनों के साथ कुछ युवकों ने छेड़खानी की। उनका बुर्का तक खींच दिया। युवकों को एक अन्य युवक ने रोका तो, उसे भी युवकों ने बुरी तरह से पीट दिया।
मारपीट के बाद घटना स्थल पर तैनात पीएसी के जवान – फोटो : संवाद
विस्तार
अलीगढ़ महानगर के देहली गेट के संवेदनशील मिश्रित आबादी वाले हाथी पुल इलाके में 6 जुलाई दोपहर मुहर्रम के जुलूस के बीच दो बहनों संग छेड़खानी की गई। बचकर भागती बहनों का युवकों ने पीछा कर बुर्का तक खींच लिया। बीचबचाव में आए बाइक सवार युवक कपिल को बेरहमी से पीटा गया। उसकी बाइक क्षतिग्रस्त कर दी। इतना ही नहीं उस पर पत्थर फेंके गए। कपिल ने मुहल्ले के ही एक घर में घुसकर अपनी जान बचाई।
Trending Videos
हाथी पुल के नीचे रहने वाले मुस्लिम परिवार की महिला दोपहर में अपनी दो बेटियों संग ताजिये का जुलूस देखने पुल के ऊपर आकर खड़ी हो गईं। आरोप है जुलूस निकल चुका था। तभी उसके पीछे-पीछे ऊपरकोट की ओर से सब्जी वाले का बेटा सलमान व उसके दस-पंद्रह साथी यहां आ गए। उन्होंने दोनों बहनों से छींटाकशी शुरू कर दी। यह देख महिला दोनों बेटियों को लेकर पूल से नीचे उतरी तो युवक पीछा करते हुए वहां भी पहुंच गए। अश्लील हरकत करते हुए बुर्का तक खींच लिया।
इस पर बहनों ने शोर मचाया। तभी वहां से बनियापाड़ा का कपिल यादव नाम का युवक बाइक से जा रहा था। वह युवकों की हरकत देख रुक गया। उसने युवकों को टोका तो आरोपियों ने कपिल के साथ गाली देते हुए अभद्रता कर दी। जब कपिल ने विरोध किया तो उन्होंने डंडे से उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। उसकी बाइक खींचकर ले गए। उसमें तोड़फोड़ कर दी। किसी तरह कपिल उनसे छूटकर भागा तो उस पर पीछे से पथराव कर दिया। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।