{“_id”:”692df4cea99a2787dd0a1f41″,”slug”:”two-smugglers-caught-on-the-platform-10-kg-of-marijuana-recovered-used-to-buy-it-from-odisha-jhansi-news-c-11-1-jhs1037-691413-2025-12-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: प्लेटफार्म से पकड़े दो तस्कर, 10 किलो गांजा बरामद, ओडिशा से खरीदकर लाते थे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

झांसी। जीआरपी ने गश्त के दौरान 10.461 किलो गांजा बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
जीआरपी प्रभारी रावेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने प्लेटफार्म एक पर दो युवकों को संदिग्ध हालात में बैग लेकर घूमते देखा। तलाशी लेने पर दोनों के बैग से 10.461 किलो गांजा बरामद किया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों तस्कर गाजीपुर के थाना कासिमाबाद के रहने वाले शहनवाज अंसारी व मोहम्मद इस्तखार अंसारी हैं। पूछताछ में बताया कि वे इसे ओडिशा से सस्ते दामों में खरीदकर दिल्ली, सहारनपुर आदि शहरों में महंगे दामों पर बेचते थे। ट्रेन में चेकिंग के कारण वे झांसी स्टेशन पर ट्रेन बदलने के लिए उतरे थे।
