संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 22 Jul 2025 12:43 AM IST


{“_id”:”687e914b3a42a66562011939″,”slug”:”two-sons-became-shravan-kumar-and-made-their-old-parents-take-bath-in-ganga-kasganj-news-c-175-1-kas1001-134778-2025-07-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: दो बेटे बने श्रवण कुमार, वृद्ध माता पिता को कराया गंगा स्नान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 22 Jul 2025 12:43 AM IST
सोरोंजी। श्रावण मास में भगवान भोलेनाथ की भक्ति में जहां लोग डूबे हैं वहीं शिवभक्ति के साथ श्रवण कुमार बनकर कुछ बेटे अपने माता पिता को कांवड में बैठाकर गंगातीर्थ लाकर गंगास्नान करा रहे हैं। ऐसे ही दो बेटे रामपाल व श्यामपाल ने श्रवण कुमार बनकर माता को गंगातीर्थ कराया। नगला शीदर के रहने वाले रामपाल व श्यामपाल ने बताया कि उनके वृद्ध पिता आशाराम व रामदुलारी की गंगा स्नान करने की विशेष इच्छा थी। माता पिता की इच्छा को पूरा करने के लिए पुत्रों ने कांवड़ में बैठाकर गंगास्नान कराने का मन बनाया। दोनों पुत्रों ने लहरा गंगाघाट पर माता-पिता को गंगास्नान कराया, मां गंगा की पूजा संपन्न कराई और लहरेश्वर मंदिर में शिवलिंग का गंगाजल से अभिषेक कर पूजन किया। माता पिता की दीर्घायु की कामना की। श्रवण कुमार पुत्रों के साथ गांव के अन्य लोग भी पहुंचे थे जो साथ चलते हुए भोलेनाथ की व मां गंगा की जय जयकार कर रहे थे।