
चम्मच
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बच्चा दूध नहीं पीता था, दो चम्मच हेल्थ पाउडर-चीनी मिलाई और झट से गिलास खाली हो गया। अधिकतर माताओं को यही तसल्ली है कि कैसे भी हो बच्चे दूध तो पी रहे हैं। पर, हकीकत में ये लत बच्चों में बड़े होने पर 5 बीमारियों की पोषक है। एसएन मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के अध्ययन में यह सामने आया है कि ऐसी लत वाले 18 फीसदी युवाओं में टाइप-2 मधुमेह, कोलेस्ट्रॉल, मोटापा, हृदय रोग और उच्च रक्तचाप हो रहा है।
मेडिसिन विभाग के डॉ. प्रभात अग्रवाल ने बताया कि 30 साल तक के 464 मरीजों के अध्ययन में सबसे कम उम्र के मरीज की उम्र 14 साल रही। परिजन से पता चला कि बचपन से चीनी-हेल्थ पाउडर मिलाकर दो बार दूध पिलाते थे। खेलकूद, पैदल चलना और अन्य शारीरिक गतिविधियां सामान्य से भी कम रहींं। वजन भी सामान्य तौर पर डेढ़ गुना था।