उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से तिहरे हत्याकांड की सनसनीखेज खबर सामने आई। आरोपियों ने मां के साथ मासूम बच्चियों को भी बर्बरता से मार डाला। मस्जिद परिसर में तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया।

बागपत जिले के दोघट के गांगनौली की बड़ी मस्जिद परिसर में शनिवार की दोपहर मुफ्ती इब्राहिम की पत्नी आलिमा इसराना (30), बेटी सोफिया (5), सुमाझ्या (2) की दो नाबालिगों ने बसूली से सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़कर आला कत्ल बिसौली और एक चाकू बरामद कर लिया है।

 




Two teenagers kill Mufti wife and two daughters in Baghpat after being scolded for studying in a mosque

एसपी सूरज कुमार राय को खरी खोटी सुना रहे लोगों को रोकते पुलिसकर्मी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


शामली जिले के सुन्ना गांव निवासी मुफ्ती इब्राहिम अपने परिवार के साथ गांगनौली की बड़ी मस्जिद में ऊपरी मंजिल में बने कमरे में तीन साल से रह रहे हैं। उनकी पत्नी इसराना आलिमा की पढ़ाई करके पड़ोस की बच्चियों को दीनी तालीम देती थीं।

 


Two teenagers kill Mufti wife and two daughters in Baghpat after being scolded for studying in a mosque

गांगनौली गांव की बड़ी मस्जिद में विलाप करता मुफ्ती इब्राहिम
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


खून से लथपथ चारपाई पर पड़े थे शव

शनिवार दोपहर में छह बच्चियां दीनी तालीम लेने के लिए मस्जिद में आईं तो काफी देर तक आवाज लगाने पर दरवाजा नहीं खुला। वे सीढ़ी से चढ़कर छत पर गईं और दरवाजा खोला। कमरे में जाकर देखा तो इसराना, सोफिया और सुमाइया के शव खून से लथपथ चारपाई पर पड़े दिखे। 

 


Two teenagers kill Mufti wife and two daughters in Baghpat after being scolded for studying in a mosque

गांगनौली गांव की बड़ी मस्जिद के बाहर हंगामा करते लोग
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


एसपी से नोकझोंक और एएसपी की गाड़ी को तोड़ने का प्रयास 

शव देखते ही बच्चियां चिल्लाते हुए मस्जिद से बाहर आ गईं। भीड़ ने पुलिस के शव उठाने का विरोध किया। एसपी से नोकझोंक और एएसपी की गाड़ी को तोड़ने का प्रयास किया गया। मेरठ के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की।

 


Two teenagers kill Mufti wife and two daughters in Baghpat after being scolded for studying in a mosque

मस्जिद के बाहर हंगामे के दौरान पहुंचे पुलिसकर्मियों से होती हाथापाई
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


दोनों आरोपी मस्जिद में लेते थे दीनी तालीम

एसपी सूरज कुमार राय के अनुसार, आरोपियों ने बताया कि वे दोनों मस्जिद में दीनी तालीम लेते थे। उनको मुफ्ती इब्राहिम और कभी इसराना पढ़ाती थी। इब्राहिम उनको डांटने के साथ ही पिटाई कर देते थे। इसलिए गुस्से में परिवार को मारने की योजना बनाई। 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *