अमरोहा के गजरौली में दिल्ली हाईवे पर शुक्रवार सुबह पांच बजे हुए हादसे में कार सवार बरेली के दो कपड़ा व्यापारी सलमान व जाहिद की मौत हो गई, जबकि चालक सहित दो घायल हो गए। चारों कपड़ा देकर हरियाणा से कार से लौट रहे थे। गजरौला से मुरादाबाद की ओर तीन किमी आगे आने पर उनकी कार हाईवे पर बने अवैध कट से सर्विस रोड पर उतरे एक ट्रक में पीछे से घुस गई। पुलिस ने घायलों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया।
निजी अस्पताल में भर्ती कार चालक अनीस के मुताबिक, बरेली के सीबी गंज थानाक्षेत्र के तिलियापुर गांव निवासी कपड़ा व्यापारी सलमान, जाहिद व आसिफ खां बृहस्पतिवार को हरियाणा में कपड़ा देने गए थे। वहां से चारों देर रात बरेली लौट रहे थे। रास्ते में पेट्रोल पंप पर जाने के लिए चालक हाईवे पर बने अवैध कट से ट्रक को सर्विस रोड पर उतारने लगा। इस बीच पीछे से आ रही कार बाईं ओर से ट्रक से टकरा गई। जिससे कार सवार सलमान व जाहिद की मौत हो गई जबकि चालक और उनके पीछे बैठा आसिफ घायल हो गया। ट्रक में चीनी मिल के बॉयलर के उपकरण लदे थे, जिन्हें लेकर पंजाब के रोपड़ का रहने वाला चालक संभल के चंदौसी क्षेत्र में जा रहा था।
