two trains of Delhi route have been cancelled till February operation of trains has been disrupted

ट्रेन कोहरा
– फोटो : ANI

विस्तार


आगरा में कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन गड़बड़ा गया है। ट्रेनें 13 घंटे से अधिक देरी से आगरा स्टेशनों पर पहुंच रही हैं। खराब मौसम के कारण रेलवे ने दो ट्रेनों को एक दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त कर दिया है। ट्रेनों की देरी से यात्रियों को दिक्कत हो रही है।

रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन संख्या 04916 और 04919 को निरस्त कर दिया है। ट्रेन संख्या 04916 नई दिल्ली से कोसीकलां और ट्रेन संख्या 04919 कोसीकलां से नई दिल्ली तक संचालित होतीं थीं। यह एक दिसंबर से अगले साल की 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी। शुक्रवार को कई ट्रेनें देरी से स्टेशन पहुंची हैं।

इनमें पटना-साबरमती स्पेशल ट्रेन 13:36 घंटे, उधमपुर-दुर्ग स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन और योगनगरी ऋषिकेश-हुबली स्पेशल ट्रेन 11:05 घंटे और गोरखपुर-राजकोट स्पेशल ट्रेन 8:16 घंटे की देरी से आई। 18 से अधिक और ट्रेनें हैं, जो एक से दो घंटे की देरी से स्टेशन पहुंची। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *