Two trucks collide, driver burnt alive in fire

हादसे के बाद धू-धूकर जलते डंपर की वायरल वीडियो से लीगई फोटो।
– फोटो : स्रोत-सोशल मीडिया

महराजगंज (रायबरेली)। घने कोहरे में रविवार सुबह बांदा जिले में दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। हादसे में महराजगंज निवासी ट्रक चालक को संभलने तक का मौका नहीं मिला। ट्रक में ही जिंदा जलकर उसकी मौत हो गई। खलासी ने किसी तरह कूदकर जान बचाई।

Trending Videos

गांव पूरे चरी मजरे पहाड़पुर के रहने वाले ट्रक चालक नीरज यादव (22) पुत्र शिव बहादुर यादव रविवार को बांदा के कबरई से ट्रक पर गिट्टी लादकर रायबरेली आ रहे थे। बांदा-फतेहपुर मार्ग पर जसईपुर माटा गांव स्थित पहलवान आश्रम के पास घने कोहरे में सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। दोनों ट्रकों में आग लग गई।

फायर ब्रिगेड की टीम जब तक पहुंचती नीरज यादव की ट्रक के अंदर जलकर मौत हो गई। मृतक नीरज के गांव का ही रहने वाला खलासी हसमत अली (22) पुत्र रहमत अली ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है।

पिता करते हैं खेती

मृतक के पिता शिव बहादुर घर पर ही रहकर खेती करते हैं। मृतक नीरज तीन भाइयों में बीच का था। बड़ा भाई पंकज मजदूरी करता है। छोटा भाई धीरज घर पर ही रहता है। नीरज की मौत की खबर सुनकर बाद मां शिवकांति व अन्य परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *