Two vehicle thieves caught

चोरों से बरामद चोरी की बाइकें
– फोटो : पुलिस

विस्तार


हाथरस की सादाबाद पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की चार बाइक बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम करण पुत्र दानवीर निवासी उघई थाना सादाबाद व अमन पुत्र जयपाल निवासी जैतई थाना सादाबाद बताए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वह दोनों मिलकर भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बाइक चुराते हैं। चोरी की बाइकों की पहचान छिपाने के लिए कूटरचित नंबर प्लेट तैयार कर उसका उपयोग करते हैं। ऐसी बाइक बेचकर शौक-मौज पूरे करते हैं। आरोपियों ने एक बाइक फिरोजाबाद से दूसरी बाइक मथुरा से चोरी की थी। तीसरी बाइक खाटू श्याम मंदिर के पास बिजली घर सादाबाद से चोरी की थी। आरोपी करण आपराधिक प्रवृति का है। उसके खिलाफ थाना चंदपा में विभिन्न मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *