{“_id”:”672fba0643a0a66357057c04″,”slug”:”two-wanted-criminals-arrested-in-the-case-of-womans-death-orai-news-c-224-1-ori1005-121956-2024-11-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: महिला की मौत के मामले में वांछित दो इनामी पकड़े”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Sun, 10 Nov 2024 01:07 AM IST

loader

Two wanted criminals arrested in the case of woman's death



उरई। महिला से मारपीट के बाद हुई मौत के मामले में वांछित चल रहे दो इनामी वांछितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस को दो तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।

कोटरा थाना क्षेत्र के बरसार गांव निवासी माता प्रसाद ने 29 अगस्त को कोटरा थाना में तहरीर देकर बताया था कि बरसार गांव निवासी प्रकाश व उसकी पत्नी पिंकी, टिंकू व देवीशरण निवासी दहगुवां ने 28 अगस्त को उसकी बहन अन्नू को मारपीट कर घायल कर दिया था। इलाज के दौरान बहन अन्नू की 4 सितंबर को मौत हो गई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर आरोपी प्रकाश व उसकी पत्नी पिंकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

जबकि, नामजद आरोपी टिंकू व देवीशरण फरार चल रहे थे। गिरफ्तारी न होने पर एसपी ने दोनों आरोपियों पर दस दस हजार का इनाम घोषित किया था। कोटरा पुलिस ने शनिवार को टिंकू व देवीशरण को पकड़ लिया। पुलिस को टिंकू के पास से 315 बोर तमंचा व कारतूस, देवीशरण के पास से 12 बोर तमंचा व कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *