कुत्तों के काटने से ही नहीं चाटने से ही रेबीज हो सकता है। बदायूं के सहसवान क्षेत्र से इसी तरह का मामला सामने आया है। यहां दो साल के बच्चे को आवारा कुत्ते ने चाट लिया था। एक महीने बाद रेबीज से मासूम की जान चली गई।  


Two-year-old child dies of rabies after being licked by a dog in Budaun

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Adobe Stock



विस्तार


बदायूं के सहसवान क्षेत्र में बच्चे को चोट लगने पर आवारा कुत्ते ने उसके घाव पर चाट लिया। एक महीने के बाद बच्चे में रेबीज के लक्षण दिखे तो परिवार के लोग रविवार को उसे सीएचसी लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी हालत बिगड़ती गई। कुछ देर बाद मासूम की मौत हो गई। उसकी मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। 

loader

Trending Videos

सहसवान क्षेत्र के गांव सुजातगंज बेला निवासी अनीस के दो साल के बेटे अदनान को खेलते समय एक महीने पहले चोट लग गई थी। चोट से खून बहने लगा था। इसी दौरान पास में बैठे कुत्ते ने उसके घाव पर चाट लिया था। परिजनों ने इसे सामान्य घटना मानकर अनदेखा कर दिया, लेकिन शनिवार को बच्चे में रेबीज के लक्षण दिखने लगे। वह पानी देख डरने लगा। अजीब हरकत करने लगा। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे रविवार को इलाज को सीएचसी ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें- Bareilly Murder Case: महंगी कार के शौक ने बनाया कातिल, ममेरे भाई को बेरहमी से मारा; आरोपी वसीम का कबूलनामा

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *