Two-year-old innocent boy strangled body hidden under sacks Social boycott of murderer's family

मासूम रूपेंद्र की फाइल फोटो, पूछताछ करती पुलिस
– फोटो : संवाद

विस्तार


फिरोजाबाद जिले के टूंडला में रविवार को सीयरदेवी माता मंदिर पर हुई पंचायत में दो वर्ष के मासूम की हत्या करने वाले परिवार का सामाजिक बहिष्कार करने का फरमान सुनाया गया। पंचों ने ऐलान किया कि समाज में ऐसे लोगाें का काेई स्थान नहीं है। न तो हत्यारोपी परिवार के खेतों को पट्टे पर लेगा और न ही कोई अपने यहां किसी भी कार्यक्रम में बुलाएगा।

थाना नगला सिंघी के गांव ठार हाथी निवासी देवेंद्र उर्फ कल्याण के दो वर्ष के मासूम बेटे रूपेंद्र की उसके ही परिवार की बर्फी देवी, रवि, रॉकी और नाबालिग बेटी ने जमीन की रंजिश को लेकर गला दबाकर हत्या कर दी थी। पीड़ित परिवार द्वारा गांव छोड़ने के फैसले के बाद रविवार सुबह साढ़े दस बजे माता सीयर देवी मंदिर परिसर में पंचायत बुलाई गई। महंत बाबा सेवादास की अध्यक्षता में हुई पंचायत में पीड़ित देवेन्द्र उर्फ कल्याण सिंह ने अपनी वेदना पंचायत के समक्ष रखी। उन्होंने कहा कि पूर्व में हुई घटनाओं में कुछ लोगों ने आरोपियों की मदद की थी जिससे उनके हौंसले बुलंद हो गए। पंचायत में पूर्व प्रधान रोमन सिंह ने प्रस्ताव रखा कि आरोपी की संपत्ति व पशु धन को कोई नहीं खरीदेगा।

इसके साथ ही किसी भी सामाजिक कार्य में उसे नहीं बुलाया जाएगा। पंचायत में पंच समाजसेवी देवकरन दिलावर, महीपाल, सत्यपाल, रामजीलाल, छोटेलाल उपस्थित ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि सभी मिलकर पीड़ित परिवार की मदद करेंगे। इसके साथ ही आरोपी की भूमि को कोई न तो खरीदेगा और न ही पट्टे पर लेगा। पशु धन को लेकर पुलिस फैसला लेगी। पंचायत में चन्दन सिंह, गीतम सिंह प्रधान, सुरेश प्रधान, जेपी बाबा, प्रताप सरपंच, सुंदर सिंह, रोमन सिंह, भजनलाल, वेद सिह, दीवान सिंह, सुभाष मुखिया, साधू सिंह प्रधान, माधो सिंह, रोमन सिंह आदि उपस्थित रहे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें