
मारपीट
– फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
हाथरस के तालाब चौराहा पर 16 मार्च की रात को दो युवक आपस में भिड़ गए। मारपीट में एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने घायल का चिकित्सकीय परीक्षण कराया है।
कोतवाली सदर क्षेत्र के भूरापीर निवासी शिवा की रात को किसी काम के सिलसिले में तालाब चौराह पर गया था। वहां किसी बात को लेकर उसका कुछ लोगों से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि वहां मारपीट हो गई। कुछ लोगों ने शिवा के साथ मारपीट कर दी। मारपीट में वह घायल हो गया। घटना के संबंध में कोतवाली सदर में तहरीर दी गई है। जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
