संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Tue, 06 May 2025 02:20 AM IST

सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, महिला व बच्चा घायल

Trending Videos
{“_id”:”6819248f24ae2545fa007c6a”,”slug”:”two-youths-died-in-road-accidents-woman-and-child-injured-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1189578-2025-05-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, महिला व बच्चा घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Tue, 06 May 2025 02:20 AM IST
सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, महिला व बच्चा घायल
लखनऊ। दुबग्गा में रविवार को हुए सड़क हादसे में माल के सरथरा गांव निवासी प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी रवि यादव (28) की मौत हो गई। उधर, माल में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार हरदोई के गनौरा निवासी शटरिंग कारीगर संजीव सिंह (28) ने दम तोड़ दिया। संजीव की पत्नी रोली व चार वर्षीय बेटे कृष्णा का इलाज चल रहा है। हादसे के वक्त संजीव हेलमेट लगाए थे।
सरथरा निवासी रवि चौक स्थित डिश केबल कंपनी में काम करते थे। रविवार देर रात 12:30 बजे आईआईएम रोड पर जॉगर्स पार्क के पास रवि पैदल सड़क पार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा के मुताबिक देर रात तक रवि घर नहीं लौटे। सोमवार सुबह परिजनों ने सूचना दी। पुलिस खोजबीन करते हुए घटनास्थल पर पहुंची तो उसे शव पड़ा मिला। सिर व एक पैर क्षत-विक्षत था। शव के पास मिले मोबाइल फोन कर घरवालों को घटना की जानकारी दी। परिवार में पत्नी अंजनी और बेटा युवान है।
उधर, गनौरा निवासी राजीव सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर में भाई संजीव बाइक से पत्नी रोली और बेटे कृष्ण के साथ बेनीगंज मामा के घर में आयोजित शादी समारोह में जा रहे थे। माल-गौरैया रोड पर हादसे का शिकार हो गए।