Two youths walked on foot from Rajasthan to Ayedhya

बाबूलाल व सुनील बिटुनिया
– फोटो : स्वयं

विस्तार


राजस्थान के सीकर जिले से दो युवक अयोध्या में श्रीराम के दर्शन के लिए पैदल चल पड़े हैं। दोनों 830 किलोमीटर पैदल चलकर अयोध्या पहुंचेंगे। 

बाबूलाल व सुनील बिटुनिया सात जनवरी को सीकर जिले से रवाना हुए थे, 19 जनवरी को अलीगढ़ पहुंचे। दोनों युवकों का स्वागत गायक अनिल वर्मा ने किया। सीकर और अयोध्या के बीच करीब 830 किलोमीटर की दूरी है। दोनों करीब 40 से 45 किलोमीटर प्रतिदिन चल रहे हैं। बाबूलाल और सुनील बताया कि 28 जनवरी को वह अयोध्या पहुंच जाएंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें