{“_id”:”697aff2a9c6293f60d0b7b71″,”slug”:”suspended-pcs-officer-alankar-agnihotri-wrote-ugc-rollback-on-whatsapp-status-2026-01-29″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UGC Row: निलंबित पीसीएस अफसर अलंकार अग्निहोत्री ने व्हाट्सएप पर लिखा- यूजीसी रोलबैक; यहां जाने का किया एलान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बरेली से लखनऊ पहुंचे निलंबित पीसीएस अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री ने एटा और हाथरस जाने का एलान किया है। उन्होंने बृहस्पतिवार को सुबह व्हाट्सएप पर स्टेट्स अपडेट किया। जानते हैं पूरी खबर…
सिटी मजिस्ट्रेट पद से निलंबित किए गए पीसीएस अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री बुधवार को बरेली से चले गए। वह रात में लखनऊ पहुंचे। उन्होंने व्हाट्सएप के जरिए अपने समर्थकों को इसकी जानकारी दी। अलंकार अग्निहोत्री ने 26 जनवरी के दिन यूजीसी के नए नियमों के विरोध में इस्तीफा दिया था। इसके बाद उसी रात उन्हें निलंबित कर दिया गया, जिससे उनके तेवर और आक्रामक हो गए। वह लगातार यूजीसी के नए नियमों का विरोध कर रहे हैं। अलंकार अग्निहोत्री अब लखनऊ से एटा और हाथरस जाएंगे। वहां वह समर्थकों और मीडिया से वार्ता करेंगे। अलंकार अग्निहोत्री ने बृहस्पतिवार को वहाट्सएप पर स्टेट्स अपडेट किया, जिसमें लिखा कि एटा के शहीद पार्क विक्टोरिया में वार्ता करेंगे। इसके बाद हाथरस के लिए रवाना होगा। उन्होंने यूजीसी रोलबैक लिख नए नियमों का विरोध किया।
Trending Videos
यूजीसी के नए प्रावधानों का कर रहे विरोध
अलंकार अग्निहोत्री का कहना है कि यूजीसी के नए प्रावधानों को लेकर पूरे देश का सवर्ण समाज परेशान है। इसमें सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को पहले से ही अपराधी मान लिया गया है। कोई भी व्यक्ति झूठी शिकायत कर सामान्य वर्ग के युवाओं और उनके परिजन को बड़ी आसानी से फंसा सकता है। यह व्यवस्था समाज में जहर घोलने जैसी है। यह नियम छात्रों को अलग-अलग समूहों में बांट देगा। शैक्षिक संस्थानों में आंतरिक कलह बढ़ेगी और देश में गृह युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। समय ऐसा भी आ सकता है कि भारतीय सेना को देश की सीमा छोड़कर आंतरिक मोर्चा न संभालना पड़ जाए।