Umar told what happened on meeting Abbas Ansari for first time after death of Mukhtar Ansari

उमर अंसारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कासगंज की पचलाना जेल में मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी बंद हैं। मंगलवार को उनसे मिलने उनके भाई उमर अंसारी और पत्नी निकहत पहुंचीं। मुलाकात के बाद उमर अंसारी ने बताया कि मुलाकात हो गई। वे स्वस्थ हैं, रोजा रख रहे हैं। जमानत का प्रयास चल रहा है। मामला कोर्ट में लंबित है। उम्मीद है जल्द ही जमानत हो जाएगी।

बताते चलें कि जेल में बंद अब्बास को परिजन से मिलने का इंतजार था। पिता मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पहली बार घर से कोई उनसे मिलने पहुंचा। हालांकि इससे पहले उनके वकील उनसे मिले थे। सुबह पत्नी निकहत अपने देवर उमर अंसारी के साथ पचलाना जेल पहुंचीं। यहां उन्होंने पति से मिलने के लिए पर्ची लगाई। 

अब्बास से मिलने के लिए दोपहर 1.30 बजे का समय दिया गया था। तय समय पर वह लोग अब्बास से मिले। जेल से निकलने के बाद उमर ने मीडिया से बातचीत में ज्यादा कुछ तो नहीं कहा। लेकिन, उन्होंने जल्द ही अब्बास को जमानत मिलने की बात कही।   

— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2024





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें