Uncle and nephew died in tractor-trolley collision

अनूपपुर में सड़क दुर्घटना
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हाथरस में मुरसान क्षेत्र के गांव बमनई के निकट 14 मार्च की रात करीब साढ़े 10 बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई। दो मौतों से परिवार में कोहराम मच गया। जिस ट्रैक्टर-ट्रॉली से हादसा हुआ, वह भी एक मृतक की बुआ के परिवार की बताई गई है।

बता दें कि मुरसान क्षेत्र के गांव बमनई में मनी सिंह (50) पुत्र प्रेमचंद व बंटी (20) पुत्र राकेश निवासीगण टेढ़ी बगिया आगरा 14 मार्च की रात को मुरसान के गांव बमनई में अपनी रिश्तेदारी में बाइक से आ रहे थे। गांव बमनई में बंटी की बुआ सुमन की ससुराल है। बंटी व मनी सिंह बमनई में सुमन के घर जा रहे थे। गांव के निकट आते ही उनकी बाइक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई, जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

बंटी को हाथरस अस्पताल भेज दिया। मनी सिंह को आगरा रेफर कर दिया गया। बंटी ने बृहस्पतिवार की रात को दम तोड़ दिया और मनी सिंह ने शुक्रवार की सुबह आगरा अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *