झांसी। चाचा ने हैदराबाद से झांसी आते वक्त अपने भतीजे को स्टेशन पर ही छोड़ दिया। वह भटक रहा था तभी पुलिस की नजर पड़ गई। चाइल्ड लाइन ने उसे बाल कल्याण समिति में पेश किया। यहां से परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि हरदोई जिले का रहने वाला एक नशेड़ी चाचा हैदराबाद में मजदूरी करता है। वह अपने 12 वर्षीय भतीजे को लेकर ट्रेन से हैदराबाद से हरदोई की तरफ जा रहा था। नशे की हालत में उसने भतीजे पर ध्यान नहीं दिया और वह छूट गया। झांसी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की नजर पड़ी। चाचा अपने भतीजे को मजदूरी कराने ले गया था। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव शर्मा, सदस्यगण परवीन खान, कोमल सिंह, दीप्ति सक्सेना, हरिकृष्ण सक्सेना ने बालक को समझाइश दी व पिता को बुलाकर उसके सुपुर्द कर दिया।
