loader

Uncle dies in accident, nephew serious



Trending Videos

मऊरानीपुर। झांसी-खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम भदरवारा स्थित पेट्रोल पंप के पास रविवार रात बाइकसवार चाचा-भतीजे को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में चाचा नरेंद्र (34) की मौत हो गई जबकि उसका भतीजा धर्मसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।

ग्राम पथरैटा थाना कदौरा जालौन निवासी मीनू यादव पुत्र गुलाब सिंह ने बताया कि उसका भाई नरेंद्र सिंह यादव अपने भतीजे धर्मसिंह पुत्र महिपाल सिंह यादव के साथ रविवार को बाइक से ग्राम वीरपुरा बम्हौरी जतारा टीकमगढ़ पच (चौक) गया था। रात में दोनों ग्राम पथरैटा लौट रहे थे। ग्राम भदरवारा पेट्रोल पंप के पास किसी वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। घायल धर्मसिंह को मेडिकल काॅलेज भेजा गया, जहां से ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। संवाद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *