Uncle murdered for demanding account of Bhagwat donations accused nephew arrested Police searching for brother

Crime News Demo
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मैनपुरी के थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव वीरपुरकलां में चंदे के विवाद में किसान की हत्या के मामले में आरोपी भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी है। तीन जून को आरोपी पिता पुत्र ने लाठी डंडा से पीटकर घटना को अंजाम दिया था। पकडे़ गए आरोपी को पुलिस ने चालान करने के बाद जेल भेजा है।

गांव वीरपुर कला में दो जून को ग्रामीणों के सहयोग से चंदा कर भागवत कथा आयोजित की गई थी। बीते साेमवार को चंदे का हिसाब मांगने पर छोटे सिंह व उसके पुत्र श्यामवीर उर्फ श्यामू ने उम्मेद सिंह चौहान (52) की लाठी डंडा से पीटकर हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता पुत्र वहां से भाग निकले थे। हत्याकांड के बाद मृतक के पुत्र प्रदीप ने आरोपी पिता पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। बृहस्पतिवार को सूचना मिली कि उम्मेद सिंह की हत्या करने वाला एक आरोपी श्यामवीर उर्फ श्यामू कसद पुल के पास मौजूद है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर पूछताछ करने के बाद चालान कर न्यायालय में पेश किया गया। वहां से आरोपी श्यामू को जेल भेजा गया है। पुलिस अब आरोपी छोटे सिंह की तलाश में दबिश दे रही है। एएसपी राहुल मिठास का कहना है कि दूसरा आरोपी भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *