Uncle shot and killed his nephew in dispute over plowing of field, The accused fled from spot waving a gun

Etawah Murder Case
– फोटो : amar ujala

विस्तार


इटावा जिले में चौबिया थाना क्षेत्र के मूंज रमपुरा गांव में खेत जोतने के विवाद में चाचा ने भतीजे को गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी मौके से बंदूक लहराते हुए फरार हो गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। साथ ही, घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई।

रमपुरा मूंज निवासी राजवीर उर्फ पंचू (30) पुत्र वीरेंद्र सिंह शुक्रवार दोपहर एक बजे खेत जोतने की जानकारी पर फर्दपुरा की पुलिया से खेतों की तरफ जा रहा था। उसके साथ दिव्यांग भाई भूरे सिंह भी था। राजवीर जैसे ही पुलिया से उतरकर अपने खेतों की तरफ चला।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *