{“_id”:”677ff107ccc1cf328a06ebc8″,”slug”:”uncontrollable-car-collides-with-bike-tempo-and-enters-shop-2025-01-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Road Accident: बेकाबू कार बाइक-टेंपो से टकराकर दुकान में घुसी, मिस्त्री, मां-बेटे समेत तीन घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अनियंत्रित होकर परचून की दुकान में घुसी कार – फोटो : संवाद
विस्तार
अलीगढ़ के थाना महुआखेड़ा क्षेत्र के रामघाट रोड स्थित तालसपुर कलां के पास 9 जनवरी शाम एक कार अनियंत्रित होकर बाइक और टेंपो को टक्कर मारने के बाद एक दुकान में जा घुसी। हादसे में एक महिला, बालक व बाइक मिस्त्री सहित तीन लोग घायल हो गए। गुस्साए लोगों ने कार सवार को घेर लिया, लेकिन किसी तरह एक दुकानदार से मदद मांग कर उसे पिटने से बचा लिया गया। चर्चा है कि कार चालक नशे में था। घायलों को पंडित दीनदयाल संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Trending Videos
हादसा शाम करीब चार बजे हुआ। अतराैली की ओर से आ रही कार जैसे ही रामघाट रोड पर तालसपुर कलां के पास पहुंची। तभी नराैरा-बुलंदशहर की डिफेंस काॅलोनी निवासी चालक अपना नियंत्रण खो बैठा। बेकाबू कार ने अनियंत्रित होकर पहले सड़क किनारे बाइक सही कर रहे मिस्त्री 35 वर्षीय विक्रम सिंह निवासी तालसपुर कलां को टक्कर मारी। इसके बाद आगे टेंपो से उतर रहीं गांव तालसपुर कलां की 37 वर्षीय चांदनी व उनके 12 साल का बेटे लव कुमार को टक्कर मारी। जिससे विक्रम व लव कुमार के पैर में गंभीर चोटें आई हैं।
इसके बाद अनियंत्रित कार सड़क से करीब 20 मीटर दूर दुकान के आगे लगे टिनशेड के पाइप को तोड़ते हुए परचून की दुकान में जा घुसी। इससे कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस दाैरान चीख-पुकार मच गई। पुलिस के अनुसार कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है। चालक के नशे में होने के कारण चिकित्सकीय परीक्षण भी कराया गया है। इस मामले में अभी किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है।