संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Thu, 22 Aug 2024 03:41 AM IST

हरचंदपुर (रायबरेली)। थाना क्षेत्र के लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर बुधवार शाम छतैया गांव के पास प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी यात्री को चोट नहीं लगी, जबकि बस की चपेट में आने से गुजर रहा ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
लखनऊ से एक प्राइवेट बस प्रयागराज जा रही थी। छतैया गांव के पास चालक ने संतुलन खो दिया। इससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकरा गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बस में सवार यात्री बाल-बाल बच गए। इसी बीच पास से गुजरे ऑटो में बस की टक्कर लग गई। इससे ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया। ऑटो चालक सचिन तिवारी (28) निवासी छतैया गंभीर रूप से घायल हो गया। सीएचसी बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष बबिता पटेल ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज होगा।