Uncontrolled dumper overturned on hut in Lucknow, couple, two sons and unborn child died

Lucknow Road Accident
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अयोध्या हाईवे पर शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार डंपर बेकाबू होकर सर्विस लेन पार करते हुए किनारे झोपड़ी में जा घुसा और पलट गया। झोपड़ी में मौजूद दंपती और उनके दो बेटों की मौत हो गई। एक बेटी बाल-बाल बच गई। 

जान गंवाने वाली महिला आठ माह के गर्भ से थी। गर्भस्थ शिशु की भी मौत हो गई। हादसे से आक्रोशित परिजनों व तमाम लोगों ने हाईवे पर काफी देर तक जाम भी लगाया। पुलिस अफसरों ने उनको समझाकर शांत कराया। तब जाम खुल सका।

बाराबंकी के जैतपुर निवासी उमेश (35) टाइल्स के कारीगर थे। वह बीबीडी थाना क्षेत्र में हाईवे के किनारे झोपड़ी डालकर परिवार के साथ रहते थे। शुक्रवार रात उमेश, पत्नी नीलम (32) और दो बेटे सनी(13), गोलू (4) व बेटी वैष्णवी (7) झोपड़ी में सो रहे थे। 

रात करीब पौने एक बजे पॉलीटेक्निक चौराहे की तरफ से बाराबंकी की तरफ मौरंग लदा जा रहा डंपर सीधे उमेश की झोपड़ी में घुस गया और सभी को रौंदते हुए पलट गया। वैष्णवी को छोड़कर बाकी पूरा परिवार दब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने किसी तरह से क्रेन से डंपर को हटाया गया। तब सभी के शव निकाले जा सके।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *