
हाईवे पर पलटी स्लीपर बस।
बाजार शुकुल (अमेठी)। थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शनिवार भोर एक स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में महिलाओं, बच्चों सहित करीब 38 लोग घायल हो गए। घायलों को बाजार शुकुल सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जिसमें 17 घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल गौरीगंज लाया गया है। बस बिहार के मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही थी। बस में 70 से 80 लोग सवार थे।
दुर्घटना ओवर स्पीड की वजह से हुई है। हादसे के बाद चालक व परिचालक भाग निकले। पुलिस ने क्रेन से बस हटवा कर रास्ता साफ कराया। बिहार के मुजफ्फरपुर से स्लीपर बस दिल्ली जा रही थी। यह बस न्यू इंडिया ट्रेवल की बताई जा रही है। शनिवार भोर करीब 4:30 बजे स्लीपर बस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बाजार शुकुल थाना क्षेत्र में किलोमीटर 68 के करीब पहुंची। बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया। बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे के बाद तमाम लोग मामूली चोटिल होने से मौके से ही दूसरे वाहनों से चले गए। थाना अध्यक्ष का कहना है कि कुछ लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। परिवहन विभाग के पीडीओ मनोज शुक्ला का कहना है कि ओवर स्पीड की वजह से घटना हुई है। एआरटीओ सर्वेश सिंह का कहना है कि बस की ऑन लाइन जांच की गई तो फिटनेस व बीमा था, लेकिन परमिट नहीं सो कर रहा था। यूपी में टैक्स दिया था कि नहीं इसकी जानकारी नहीं हो पाई। जांच की जा रही है।
जिला अस्पताल में गंभीर रूप से घायल
सीएचसी से जिला अस्पताल भेज गए घायलों में नीरज कुमार (20), प्रिंस (15), शमशेर आलम (22), किशोरी (75), रेहाना (40), आशमी खातून (23), राहुल (14), खुशबू (38), रोहन (12), रज्जन (40), सुभाष (60), रशीदुल (18), अभिषेक (18), अबू साहिब (23), सद्दाम हुसैन (20), दिनेश (20), मैदुल हुसैन (20) शामिल हैं।
इनसेट
इन यात्रियों का सीएचसी में हुआ इलाज
सीएचसी बाजार शुकुल सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुधीर कुमार वर्मा के मुताबिक सीएचसी में राजेश कुमार (44), रमेश कुमार (19), दिनेश कुमार (20), रोहित (18), हिमांशु (17), कुणाल (30), हृदयांशु (18), दीपक (45), रज्जन राज (40), शिवकुमार (18), सुमित (36), किशुन देव राय (42), सकूर अली (20), गुड़िया (21), रोशन (22), टाटा मियां (18), हमीदुल (18), नौशाद अली (23), इरफान अली (43), मुराद आलम (20), शबनम खातून (17) का इलाज किया गया। अधिकांश लोग प्राथमिक उपचार के बाद अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।
गड़बड़ी को लेकर बीएसएफ के सेवानिवृत्त कर्मी ने किए छह मैसेज
मुजफ्फरपुर से यह बस शुक्रवार शाम करीब चार बजे चली थी। उसमें हरियाणा के रेवाड़ी निवासी बीएसएफ के सेवानिवृत्त कर्मी राजेश कुमार सवार थे। इन्हें भी हादसे में चोटें आई हैं। बताया कि बस ओवरलोड थी। 70 से 80 लोग सवार थे। एक-एक सीट पर दो दो लोग थे। उन्होंने ट्रेवल एजेंसी के दिल्ली व मुजफ्फरपुर स्थित कार्यालय में छह मैसेज किए। मैसेज में बस के अंदर के फोटो भेजे थे। लिखा था कि चार यात्री डबल स्लीपर में यात्रा क्यों कर रहे हैं। चालक, कंडक्टर शिकायत नहीं सुन रहा। एसी भी बंद है।
उन्हाेंने शिकायत न सुनने पर कार्रवाई, उपभोक्ता फोरम में शिकायत करने की बात भी लिखी थी। एजेंसी का रिप्लाई भी आया था। लेकिन बस चालक व कंडक्टर ने सही ढंग से काम नहीं किया। इन्होंने 11 बजे एजेंसी को मैसेज किए और भोर साढ़े चार बजे हादसा हो गया।
