uncontrolled truck hit several vehicles at Dhimishree in Shamsabad Agra six people injured

Accident demo
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


उत्तर प्रदेश में आगरा में शमसाबाद थाना क्षेत्र के धिमिश्री में बुधवार की शाम करीब 4 बजे बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। ट्रक की चपेट में आने से 11 महीने की बच्ची समेत छह लोग घायल हो गए। बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। चालक को लोग नशे में धुत बता रहे हैं। इसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

पुलिस के मुताबिक, बुधवार शाम करीब 4 बजे फतेहाबाद की तरफ से आ रहे ट्रक ने धिमिश्री बाजार में कई वाहनों में टक्कर मार दी। ट्रक की चपेट में आने से छह लोग घायल हो गए। इसमें अशोक निवासी दिल्ली का परिवार भी शामिल है। अशोक आगरा से पत्नी पूजा और 11 महीने की बेटी धानवी के साथ बाइक से अपने साले महेंद्र निवासी हरदासीपुरा थाना निबोहरा के यहां जा रहा था।

हादसे के समय 11 माह की बच्ची धानवी गोद से छिटककर सड़क पर गिर पड़ी। इसके पैरों के ऊपर से ट्रक का पीछे का पहिया निकल गया। बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में अशोक, पत्नी पूजा, पप्पू, राजवती पत्नी भीकम सिंह, गीता देवी भी घायल हुई। 

पुलिस ने ट्रक और चालक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक, थाना डौकी क्षेत्र के नगला टांक निवासी चालक मनोज ट्रक में पेंट कलर भरकर पलवल से बंगलुरू जा रहा था। चालक का मेडिकल कराया तो वह शराब के नशे में धुत मिला। घायल अशोक की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *