फिरोजाबाद के टूंडला में निर्माणाधीन ओवरब्रिज की शटरिंग गिरने के बाद मलबे को हटाने, रेस्क्यू ऑपरेशन कर मजदूरों की तलाश एक बड़ी चुनौती बन गई है। बचाव दल को बुलडोजर चलाने में अत्यधिक सावधानी बरतनी पड़ी, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन की गति धीमी पड़ गई है। इधर, ठेकेदार भी फरार हो गया। कौन-कौन मजदूर साइट पर काम कर रहे थे। इसके बारे में कोई लिखा-पढ़त प्रशासनिक अधिकारियों को किसी के पास नहीं मिली।
हादसे के बाद सबसे बड़ा सवाल 11 लापता मजदूरों को लेकर खड़ा हो गया है। साइट चौकीदार सतेंद्र के अनुसार दुर्घटना के समय पुल पर कुल 16 श्रमिक काम कर रहे थे। जबकि देर रात तक केवल पांच मजदूर ही घायल अवस्था में पाए गए हैं और उन्हें अस्पताल भेजा गया है।
2 of 15
फिरोजाबाद के निर्माणाधीन ओवरब्रिज की शटरिंग गिरने से बड़ा हादसा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
बाकी के 11 मजदूर मौके से भाग गए हैं या मलबे के नीचे दबे हैं, इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। प्रशासन और पुलिस की टीमें इसी आशंका के चलते मलबे को हटाने में सावधानी बरत रही हैं। मौके पर मलबे को हटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन बचाव दल को भारी परेशानी और विलंब का सामना करना पड़ा।
3 of 15
बचाव कार्य में लगी जेसीबी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
11 मजदूर लापता, धीमी गति से चल रहा रेस्क्यू
अधिकारियों के अनुसार, मलबे में मजदूर दबे होने की आशंका बहुत अधिक है। इसलिए बुलडोजर के पंजे को बहुत ही सावधानी से चलाया जा रहा है। अधिकारियों को डर है कि बुलडोजर का पंजा अगर दबे हुए मजदूरों के शरीर से टकराता है, तो उनके शरीर क्षत-विक्षित हो सकते हैं। इसी मानवीय और कानूनी सावधानी के चलते रेस्क्यू कार्य काफी धीमा हो गया है।
4 of 15
बचाव कार्य में लगी पुलिस
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
‘यकीन नहीं हो रहा जिंदा हैं’
फिरोजाबाद में आंखों के सामने अचानक अंधेरा छा गया। लगा मौत आ गई। अब तक यकीन नहीं हो रहा कि हम जिंदा हैं… टूंडला में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज की शटरिंग गिरने से हुए हादसे में घायल मजदूर हादसे का मंजर बताते हुए सदमे में नजर आए।
5 of 15
फिरोजाबाद के निर्माणाधीन ओवरब्रिज की शटरिंग गिरने से बड़ा हादसा, मौके पर पहुंचे अफसर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
घायल जितेंद्र, विकास, साहिल और समीर ने कहा कि ओवरब्रिज गिरना किसी बुरे सपने से कम नहीं था। रात लगभग 9 बजे जब यह हादसा हुआ, वे सभी पुल पर अपने काम में लगे हुए थे। किसी को भी यह अंदाजा नहीं था कि अगले ही पल क्या होने वाला है। घायल मजदूरों ने कहा, हम सब अपना-अपना काम कर रहे थे। अचानक ओवरब्रिज भरभराकर गिर गया और हम मलबे की चपेट में आ गए।