www.a2znewsup.com जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल ✍️

(उरई जालौन) उरई; आज जनपद जालौन में आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ उत्तर प्रदेश व जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय जी के निर्देशानुसार आगामी दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत आमजनमानस को सुरक्षित एवं गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थों की उपलब्धता हेतु डॉ० जतिन कुमार सिंह) सहायक आयुक्त (खाद्य) – II खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जालौन के नेतृत्व में खाद्य सचल दल का गठन कर ताबडतोड छापेमारी शुरू कर दी गयी है। जिससे मिलावट खोर दुकानदारों में दहशत का माहौल देखा जाने लगा है। बताते चले कि 09/11/2023 को जालौन SDM एवं CO रविन्द्र कुमार गौतम के नेतृत्व में गिरिराज मिष्ठान भंडार सब्जी मंडी से खोया का नमूना संग्रहित किया गया।जबकि शंकर मिष्ठान भंडार सब्जी मंडी जालौन से खोया का सैम्पल लिया गया।इसी क्रम में सुरेंद्र कुमार के यहां से खाद्य पदार्थ घी का नमूना लिया गया।जबकि बांके बिहारी मिष्ठान भंडार के प्रतिष्ठान से पेड़ा व खोया नमूना संग्रहित किया गया।इस सम्बंध में सहायक आयुक्त (खाद्य) – II खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जालौन डॉ. जतिन कुमार सिंह ने बताया कि जालौन के संदीप पोरवाल के प्रतिष्ठान से केक क्रीम का नमूना संग्रहित किया गया। इसी क्रम में जालौन तहसील के कहना स्वीट हाउस से खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना संग्रहित किया गया। माधौगढ़ तहसील में एसएचओ एवं तहसीलदार के नेतृत्व में जो प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई उनमें मोहम्मद अनीस के प्रतिष्ठानों से चीनी खिलौनों के नमूना लिया गया जबकि गिरेंद्र के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ कोई का नमूना लिया गया।आनंद तेल मिल से सरसों के तेल के दो नमूने लिए किए गए लगभग 700 लीटर सरसों के तेल मूल्य लगभग 70000 रुपए को से किया गया। छापेमारी कार्यवाही के तहत कालपी तहसील में जो छापेमारी की गयी उसमें आटा में स्थित राजेश कुमार विश्वकर्मा से खाद्य पदार्थ दूध की बर्फी का नमूना लिया गया। आटा में स्थित शिवकुमार यादव के प्रतिष्ठा से खाद्य पदार्थ दूध की बर्फी का नमूना लिया गया।कुल नमूने 16 संग्रहीत किए गए।छापेमारी टीम में टीम में सहायक आयुक्त खाद्य -ii डॉक्टर जतिन कुमार सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी आलोक कुमार, कन्हैया लाल यादव, सुनील कुमार, अनिल कुमार संखवार मौजूद रहे।
