
(उरईजालौन)उरई: उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 14 दिसम्बर 2024 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु आज जनपद न्यायाधीश अचल सचदेव जी के निर्देशन में जिले के समस्त उपजिला मजिस्ट्रेट्स के साथ समन्वय बैठक सम्पन्न हुयी। उत्तर प्रदेश
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरणव राजीव सरन जी द्वारा उपजिला मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि उनके न्यायालयों में लम्बित दाण्डिक प्रकीर्ण वादों को चिन्हित कराकर अतिशीघ्र इनकी सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को उपलब्ध करायें और अपने विभाग से सम्बन्धित मामलों में तत्परता से पैरवी कराना सुनिश्चित करें।
उत्तर प्रदेश सरकार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त गाइड-लाइन्स के अनुपालन में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं/ विधिक जागरूकता कार्यक्रमों में प्रशासन एवं अन्य विभागों का सहयोग बनाने तथा ग्रामीण एवं शहरीय क्षेत्रों में कार्यरत पैरालीगल वालंटियर्स को उनके कार्यों में आवश्यक सहयोग देने हेतु समस्त उपजिला मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया। बैठक में उपस्थित जिले के समस्त उपजिला मजिस्ट्रेटों ने पूर्ण सहयोग दिये जाने का आश्वासन दिये गये।
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा जी, उप जिला मजिस्ट्रेट माधौगढ़ सुरेश कुमार पालजी,उपजिला मजिस्ट्रेट जालौन विनय कुमार मौर्याजी, उपजिलाधिकारी कोंच के प्रतिनिधि तहसीलदार जितेन्द्र कुमार पटेल एवं विकास प्राधिकरण से श्री के0के0शुक्ला उपस्थित रहे।