अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन और उर्वरक राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर ने सिर्फ संविधान नहीं दिया, बल्कि भारतीय समाज को एक नई दिशा देने का काम किया। 142 करोड़ भारतीय के मन में डॉ.आंबेडकर की प्रेरणा प्रकाशमान है।
Trending Videos
अनुप्रिया पटेल सोमवार को गांधी भवन सभागार में अपना दल की ओर से आयोजित आंबेडकर जयंती व पार्टी के सदस्यता अभियान के शुभारंभ पर सभा को संबोधित कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि समाज का दबा-कुचला और वंचित वर्ग कितने अपमान से गुजरा है, समाज के निचले पायदान और वंचित होकर जीने वालों को सम्मान और अधिकार का मार्ग बाबा साहब ने दिखाया है। बाबा साहब ने सामाजिक और आर्थिक अवधारण को देश के सामने प्रस्तुत किया है।
सदस्यता अभियान का किया शुभारंभ
उन्होंने कहा कि अपना दल संविधान के निर्माण, लोकतंत्र को सही आधार और दिशा देने वालों के विचारों से प्रेरित होकर सामाजिक न्याय की अवधारण को मजबूत करने को संघर्ष कर रहा है। अनुप्रिया पटेल ने सदस्यता अभियान का शुभारंभ करते हुए चेताया कि आपराधिक छवि का व्यक्ति पार्टी से नहीं जुड़ पाए। पार्टी मिशन के रूप में चलने वाला दल है। अभियान के दौरान स्क्रीनिंग कर लें।
ध्यान रखें कि आपराधिक छवि का कोई व्यक्ति किसी कीमत पर सदस्यता नहीं लेने पाए। उनका मनटटोल कर विचारधारा को पहचाने, जिससे मिशन के लिए काम करने वालों की फौज तैयार हो सके। ऐसे लोगों की आवाज उठाएं, जिनकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं हो। उन्होंने निजी से लेकर सर्वोच्च अदालत तक बहुजन समाज का प्रतिनिधित्व नहीं होने पर चिंता जताई।