
{“_id”:”68fa1454ecd9e8916d059743″,”slug”:”video-unique-gift-given-on-bhai-dooj-2025-10-23″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: भाई दूज पर दिया अनूठा उपहार, बहनों से भी की ये अपील”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
भाई दूज के पावन पर्व पर एक भाई ने अपनी बहन को ऐसा उपहार दिया, जिसे उनकी बहनें शायद कभी न भूल पाएं। पर्यावरण प्रेमी और ट्री मैन के नाम से चर्चित त्रिमोहन मिश्रा ने अपनी बड़ी और छोटी बहन को भाई दूज पर एक पौधा उपहार में दिया। इसके साथ ही उन्होंने अन्य बहनों से अपील की है कि भाइयों को दीर्घायु और स्वस्थ जीवन तभी मिल सकता है जब वातावरण स्वस्थ और शुद्ध रहेगा। ऐसे में सभी बहनों को अपने भाई को एक पौधा देना चाहिए और उनसे प्रण लेना चाहिए कि वह इस पौधे की देखभाल करेंगे।