United Front will demonstrate today against digital attendance

डिजिटल हाजिरी के विरोध में एकत्रित हुए शिक्षक।

मैनपुरी। डिजिटल हाजिरी के विरोध में शिक्षकों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर जिले स्तर पर भी एक दर्जन से अधिक संगठनों ने मिलकर शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक कर्मचारी सयुक्त मोर्चे का गठन किया है। रविवार को संयुक्त मोर्चे की बैठक तिकोनियां पार्क में हुई। यहां शिक्षकों ने 15 जुलाई के धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का संकल्प लिया।

बैठक में शामिल सभी घटक संगठनों ने एक स्वर में डिजिटल हाजिरी का विरोध किया। सोमवार को तिकोनिया पार्क में होने वाले धरने की तैयरियों की समीक्षा की। धरने में चार हजार के लगभग शिक्षक पहुंचने का दावा किया गया है। संयुक्त मोर्चा के संयोजक राजीव यादव, गोविंद पांडेय, जितेंद्र सिंह, मोहिनी चौहान, आशुतोष यादव, ज़ितिश गौरव, अनुराग मिश्रा, भानु प्रताप, हरेंद्र बेस, सुजीत चौहान, कमल प्रताप भदौरिया ने हाथ उठाकर संकल्प लिया कि शिक्षक हितों की लड़ाई के लिए कोई भी पीछे नहीं हटेगा। 15 जुलाई का धरना प्रदर्शन सरकार को शिक्षकों की ताकत का अहसास कराएगा।

सह संयोजक की जिम्मेदारी महेंद्र प्रताप सिंह, राज किशोर यादव, प्रियंका चौहान, शंकर चौहान, गौरव राजपूत, मनोज यादव, भुवनेश प्रताप सिंह, शिवराज पाल, कमल पांडेय, मनोज कश्यप आदि को सौंपी गई है।

प्राथमिक शिक्षक संघ बीएसए को देगा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ की एक बैठक विकास यादव के आवास पर अरुण यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश शर्मा के आवाहन पर ऑनलाइन व्यवस्था के विरोध में 15 जुलाई को बीएसए कार्यालय पर दोपहर 2:30 बजे ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। संघ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से शासन को ज्ञापन भेजने का कार्य करेगा। बैठक में सुधीर चौहान, विकास यादव, प्रेम प्रकाश शाक्य ,अतुल यादव जितेंद्र वर्मा,हरीश उम्मेद सिंह आदि उपस्थित थे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *