
{“_id”:”69141ff70e0630734c08d3f1″,”slug”:”video-unity-march-jhansi-city-resonates-with-bharat-mata-ki-jai-and-vande-mataram-2025-11-12″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”एकता मार्च: भारत माता की जय और वंदे मातरम से गूंजा झांसी शहर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह अभियान के तहत भाजपा की ओर से एकता मार्च निकाली गई। हाथों में तिरंगा झंडा लेकर लोगों ने वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों के साथ एकता का संदेश दिया। प्रेमनगर से शुरू हुई यात्रा खातीबाबा चौराहा, भारत माता मंदिर, नंदनपुरा चौराहा, दीनदयाल नगर, गुरुनानक देव चौक, टंडन रोड, सुभाष मार्केट, आर्य कन्या चौराहा होते हुए कारगिल पार्क पहुंचकर समाप्त हुई। यात्रा का लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया। समापन पर विधायक रवि शर्मा ने कहा कि देश के आजाद होने के बाद उन्होंने अपनी कुशल नेतृत्व क्षमता से अलग-थलग पड़ी 550 से ज्यादा रियासतों का भारत में विलय कराया और देश को टुकड़ों में बंटने से रोका। महानगर अध्यक्ष हेमंत परिहार ने कहा कि देश को सरदार पटेल जैसा व्यक्तित्व मिलना असंभव है, जिन्होंने अपने व्यक्तिगत हित के स्थान पर देशहित को चुना। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, मेयर बिहारी लाल आर्य, एमएलसी डॉ. बाबूलाल तिवारी, एमएलसी रमा निरंजन, एमएलसी रामतीर्थ सिंघल, रामनरेश तिवारी, जिला महामंत्री अमित साहू आदि मौजूद रहे।