लखनऊ-कानपुर हाईवे पर ट्रक को ओवरटेक करते समय पीछे चल रहा डंपर बाइक सवार युवक, रिश्ते के चाचा और मौसेरे भाई को टक्कर मारते हुए निकल गया। सूचना के 40 मिनट बाद भी एंबुलेंस जिला अस्पताल से सात किमी की दूर नहीं पहुंच सकी। पुलिस ने एक घायल को पीआरवी से और दो को लोडर से जिला अस्पताल भेजा। वहां चाचा-भतीजे को मृत घोषित कर दिया गया। एक को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है। बाइक चालक हेलमेट लगाए था। हादसे के बाद करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा।

मोहल्ला शिवनगर निवासी रिंकू (30), पारिवारिक रिश्ते के चाचा नीरज (35) और मौसेरे भाई चंदन (30) का साथ शहद निकालने का काम करते थे। नीरज के पिता पुत्तीलाल ने बताया कि शनिवार दोपहर तीनों लखनऊ की सीमा पर स्थित बनी में एक होटल के पास मधुमक्खी के छत्ते से शहद निकालने के लिए गए थे। लौटते समय रात करीब 8:30 बजे दही थाना के मुर्तजा नगर नहर पुल के पास ट्रक को ओवरटेक कर रहे थे लेकिन आगे रास्ता न मिलने से जैसे ही बाइक धीमी की तेज रफ्तार डंपर बाइक में टक्कर मारते हुए निकल गया। पीछे के पहिये की चपेट में आकर तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

आसपास के लोगों ने पुलिस व 108 नंबर पर एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनों को रेस्क्यू किया। करीब 40 मिनट बाद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंच सकी। तीनों की हालत गंभीर देखते हुए दही थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने एक घायल को पीआरवी (जीप) से और लोडर से दो को जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में रिंकू और नीरज को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। चंदन को गंभीर हालत में कानपुर हैलट रेफर कर दिया, हालांकि परिजन शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया और करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। पुलिस ने वाहनों को निकलवा कर यातायात सामान्य कराया। दही थाना प्रभारी ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाया जा रहा है। सीसी टीवी कैमरों की फुटेज भी चेक की जा रही हैं।

परिजन बेहाल

हादसे की सूचना मिलते ही, तीनों के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे और जैसे ही दो की मौत की जानकारी हुई रो-रोकर बेहाल हो गए। रिंकू की मां किरन, पत्नी अंजली और दो छोटे बच्चे बेहाल हो गए। किरन ने बताया कि नरीज भी उनके पड़ोस में ही रहता था उसकी पत्नी और मां की मौत हो चुकी है। दो बच्चे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *