
अस्पताल में भर्ती घायल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उन्नाव-मोहनलालगंज मार्ग पर असोहा थाना क्षेत्र में मंगतखेड़ा के पास तेज रफ्तार गिट्टी लदे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार मामा की मौत हो गई, जबकि भांजा और उसका साथी घायल हो गया। राहगीरों ने घायलों को एम्बुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया और दो की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर किया है।
घटना से गुस्साए परिजनों ने जाम लगा दिया।एसडीएम सीओ और कोतवाल फोर्स के साथ पहुंचे। परिजनों को कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। उनकी मांग पर घटनास्थल पर ब्रेकर बनवाने के साथ चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन शांत हुए और जाम खुल सका। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे लोगों को परेशान होना पड़ा। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे।