
Unnao accident
– फोटो : amar ujala
विस्तार
उन्नाव जिले में सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर देर शाम 7:20 बजे दो तेज रफ्तार बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई। सड़क पर गिरे एक बाइक पर सवार तीन भाइयों को ट्रक ने कुचल दिया। तीनों की मौके पर मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार युवक की हालत गंभीर है।
आसीवन थानाक्षेत्र के कस्बा मियागंज के मोहल्ला नेवातीटोला निवासी वंशराज का पुत्र अभिषेक (20), अपने छोटे भाई अभय (17) और ममेरे भाई जय राठौर (14) के साथ मियागंज चौराहा के पास आम मंडी में मजदूरी करता था। शाम को तीनों एक ही बाइक से घूमने के लिए निकले थे।
लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर मियागंज सीएचसी के सामने हरदोई शहर के सुभाषनगर निवासी सौरभ (25) की बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई। तेज रफ्तार होने से चारों सड़क पर गिर गए। इसी दौरान लखनऊ से बांगरमऊ की ओर से जा रहे ट्रक ने सड़क पर गिरे तीनों भाइयों को रौंद दिया।