
Sakshi Maharaj
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
18वीं लोकसभा में साक्षी महाराज अकेले ऐसे संत होंगे जो संसद में नजर आएंगे। भाजपा ने इस बार तीन भगवाधारियों को टिकट दिया था, उनमें से उन्नाव से सिर्फ साक्षी महाराज ही चुनाव जीते हैं। पिछले चुनाव में छह संत संसद पहुंचे थे।
विवादित बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले स्वामी सच्चिदानन्द हरि साक्षी यानी साक्षी महाराज ने उन्नाव लोकसभा सीट से जीत की हैट्रिक लगाई है। 1991 में मथुरा, 1996 और 1998 में फर्रुखाबाद से सांसद रह चुके साक्षी महाराज 2014 व 2019 के चुनाव में बड़े अंतर से जीतकर संसद पहुंचे थे।
इस बार उनका मुकाबला पूर्व कांग्रेस सांसद व सपा प्रत्याशी अन्नू टंडन से था। एंटी इनकम्बेंसी, पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) समेत कई मुद्दों की वजह से चुनाव कांटे का जरूर रहा लेकिन अंत में साक्षी महाराज 35,818 वोट से जीत गए।
साध्वी निरंजन ज्योति नहीं लगा सकीं हैट्रिक
2014 व 2019 में फतेहपुर सीट पर कमल खिलाने वाली केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति 2024 के चुनाव में जीत की हैट्रिक नहीं लगा सकी। चुनाव में वह समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल से 33,199 वोटों से हार गईं।
