न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उन्नाव
Published by: शिखा पांडेय

Updated Tue, 13 Aug 2024 06:49 PM IST

उन्नाव जिले के बीघापुर में एक महिला से प्रेम प्रसंग को लेकर चौकी में तैनात दो सिपाहियों के बीच विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा की गाली-गलौज और मारपीट तक हो गई।


Unnao: Two constables clashed in the police post over a love affair with a woman

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala

Trending Videos



विस्तार


एक महिला से प्रेम प्रसंग को लेकर निबई चौकी में तैनात दो सिपाहियों में विवाद के बाद मारपीट हो गई। चौकी के आसपास रहने वाले लोगों ने दो सिपाहियों को मारपीट करते देखा तो चर्चा का विषय बन गया। थानाध्यक्ष ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। बीघापुर थानाक्षेत्र की निबई चौकी में दो सिपाही लंबे समय से तैनात हैं। चौकी क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला से एक सिपाही की काफी समय से नजदीकी है।

Trending Videos

सिपाही का महिला के घर भी आना-जाना है। पिछले कुछ दिनों से निबई पुलिस चौकी में तैनात एक अन्य सिपाही का उसी महिला से मेलजोल बढ़ गया। यह बात जब पहले से तैनात सिपाही को पता चली तो दोनों में खुन्नस बढ़ने लगी। सोमवार 12 अगस्त की रात करीब 8:30 बजे चौकी परिसर में ही दोनों सिपाहियों में पहले गाली-गलौज हुई और फिर मारपीट हो गई।

आसपास रहने वाले लोगों ने देखा तो घटना चर्चा का विषय बन गई। मंगलवार सुबह मामला उच्चाधिकारियों की जानकारी में आया तो दोनों सिपाहियों को चौकी से हटाकर बीघापुर थाने भेज दिया गया। थानाध्यक्ष राजपाल ने बताया कि दोनों सिपाहियों की थाने में ड्यूटी लगाई गई है। घटना की जांच की जा रही है। दोनों सिपाहियों के भी लिखित बयान लिए जा रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *